4 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सभा एवं अधिवेशन होगा ऑनलाइन बैठक के दौरान भावुक हो उठे दिल्ली एनसीआर के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल
सक्ती- अगले वर्ष 2022 में 4 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, सभा एवं अधिवेशन का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल रूप से किया जाएगा, उक्तआशय का निर्णय अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की 29 दिसंबर को संपन्न वर्चुअल बैठक के दौरान सभी सदस्यों से प्राप्त सुझाव के आधार पर केंद्रीय मुख्यालय ने लिया है, तथा इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल एवं अधिवेशन की आतिथ्य शाखा दिल्ली एनसीआर प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने दी है, 29 दिसंबर की देर शाम अधिवेशन को लेकर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली में 28 दिसंबर को सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित कर दिए दिए जाने के कारण सार्वजनिक आयोजनों सहित अनेकों पाबंदियां लगा दी गई है,जिसके चलते अधिवेशन का प्रत्यक्ष आयोजन कर पाना संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि 4 जनवरी को केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता से अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की कोलकाता वृहत्तर शाखा के आतिथ्य में यह आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल रूप से किया जाएगा,जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से पदाधिकारी/ सदस्य, प्रांतीय, जिला, स्थानीय शाखा एवं विदेशों में भी कार्यरत शाखाएं घर बैठे ही ऑनलाइन इस अधिवेशन में शामिल होंगी
तथा अधिवेशन के दौरान संगठन हित सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे, तथा प्रत्यक्ष रूप से होने वाले अधिवेशन की तरह महामंत्री, कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थापित विभिन्न प्रकल्पो का भी प्रतिवेदन संबंधित प्रकल्प के संयोजको द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, तथा अधिवेशन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी एवं ऑनलाइन लिंक समय पूर्व सदस्यों को प्रेषित कर दी जाएगी, वहीं 29 दिसंबर को संपन्न वर्चुअल बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी केंद्रीय, प्रांतीय, जिला एवं स्थानीय स्तर के पदाधिकारी/ सदस्य तथा ट्रस्टी सदस्यगण मौजूद रहे एवं सभी के सुझाव के आधार पर यह निर्णय लिया गया, वहीं दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम को अधिवेशन के आयोजन पूर्व की तैयारियों के लिए उनका आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया गया तो वही वर्चुअल बैठक के दौरान दिल्ली एनसीआर इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल भी भावुक हो उठे तथा देवेंद्र अग्रवाल ने भी प्रत्यक्ष अधिवेशन ना कर पाने पर दिल्ली एनसीआर शाखा की ओर से क्षमा प्रार्थना की वहीं बैठक के दौरान 4 जनवरी को होने वाले वर्चुअल अधिवेशन को लेकर भी इसे भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया, तथा सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा कि अधिवेशन को लेकर अधिवेशन स्थल एवं अन्य तैयारियों के संबंध में हुए व्यय पर दिल्ली एनसीआर प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल आवश्यक निर्णय ले लेंगे तथा जिन सदस्यों ने अधिवेशन को लेकर अग्रिम पंजीयन करवाया है उनके पंजीयन का शुल्क अगले अधिवेशन में समायोजित कर दिया जाएगा, साथ ही यदि वे अपना पंजीयन शुल्क वापसी चाहेंगे तो उनके खाते में सीधे प्रेषित कर दिया जाएगा,वहीं दिल्ली एनसीआर प्रांत इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने भी कहा कि 4 जनवरी का अधिवेशन स्थगित होने पर वे स्वयं इस अधिवेशन के संबंध में की गई तैयारियों को लेकर दिल्ली आयोजन समिति के साथ बैठकर आवश्यक चर्चा करेंगे तथा अधिवेशन को लेकर अग्रिम रूप से जो भी राशि दी गई है उसे भी वापस लेने हेतु प्रयास करेंगे, वर्चुअल मीटिंग में प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, दिल्ली एनसीआर प्रांतीय ईकाई के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, अजयकांत गर्ग, मीना गोयल, उषा केडिया मैसूर कर्नाटक, शशि पोद्दार, संतोषी चौधरी, आरती रामगढ़िया, तरुण मोदी,संजीव अग्रवाल, डॉ. अनीता अग्रवाल, गंगा अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, किशोर धनावत, पी डी अग्रवाल दिल्ली, राजकुमार अग्रवाल बिहार,गणेश भरतीया, सुलेखा भरतीयां, कृष्णा भिवानी वाला,रामचरण बंसल, उमा बंसल, उषा कलानोरिया, बबिता अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, मनीषा मित्तल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे, वर्चुअल बैठक का संचालन उषा केडिया मैसूर कर्नाटक ने करते हुए मीटिंग में शामिल सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया