कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए सड्ढू, आमासिवनी नरदहा, सेमरिया स्थित निजी स्कूलों ने अवकाश घोषित

रायपुर। बुधवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए सड्ढू, आमासिवनी नरदहा, सेमरिया स्थित Private Schools निजी स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया है। घेराव के दौरान पंडरी, खम्हारडीह से गुजरने वाले सभी रास्तों पर सोमवार शाम से ही बड़े बड़े बैरिकेड लगा दिए गए हैं। chhattisgarh news इसके चलते स्कूल बसों की आवाजाही प्रभावित होगी । इसे देखते आरके शारडा विद्या मंदिर भवन्स ने छुट्टी घोषित कर दिया है। वहीं शाम तक डीपीएस, ग्यानगंगा, ब्राइटन एनएच गोयल भी घोषित कर सकते हैं। ‌

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *