किरन्दुल– राज्यस्तरीय स्काउट एवं गाइड्स छतीसगढ़ द्वारा राज्यपाल सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में किरन्दुल बीआईओपी सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र न्यूटन को भी महामहिम राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जो किरदुल वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। यह सम्मान पाकर वह अपने माता पिता और गुरुजी का तो मान बढ़ाया ही है,साथ में संपूर्ण दंतेवाड़ा जिले का भी नाम रोशन किया है। हमें इसपर गर्व है।