सक्ती- जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शक्ति विकासखंड में पॉजिटिविटी दर 4% पर समस्त विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि संक्रमण की दर को देखते हुए रात्रि समय 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाते हुए समस्त व्यापारिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जाए,साथ ही धारा 144 के पालन एवं समस्त स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पूर्णता बंद रखा जाए, सभी लाइब्रेरी, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल एवं सिमिलर प्लेसेस भी बंद रखे जाएं, जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने उपरोक्त निर्देश देते हुए इसका सख्ती से पूरे विकासखंड स्तर पर पालन करवाने की बात कही है