संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारियों ने परिचय सम्मेलन को लेकर प्रारंभ किया दौरा
सक्ति- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 को बिलासपुर शहर के श्री श्याम घोंघा बाबा मंदिर में आयोजित अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के मार्गदर्शन में तैयारियां प्रारंभ हो गई है, तथा इसी श्रृंखला में महासभा के पदाधिकारियों ने 16 नवंबर से अग्रसेन भवन बिलासपुर से अपना प्रवास प्रारंभ कर तखतपुर,लोरमी एवं कोटा सभाओं का दौरा किया, तथा प्रवास के दूसरे दिन 17 नवंबर को अग्रवाल सभा पेंड्रा रोड और गौरेला में भी समाज बंधुओं की बैठक लेकर परिचय सम्मेलन की जानकारी दी, इस दौरान संभागीय अग्रवाल महासभा के इस पदाधिकारियों के दल में पूर्व महामंत्री दीपक मोदी, महामंत्री राजेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री गणेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश मंगल बिल्हा सहित अन्य लोग साथ में है, इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने सभी सभाओं के बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 9 जनवरी को बिलासपुर में होने वाला अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु हम सभी को अपने-अपने स्थानों से अधिक से अधिक प्रत्याशियों के बायोडाटा समय पूर्व भरकर जमा करना है
जिससे परिचय पत्रिका में भी बायोडाटा को उचित स्थान दिया जा सके साथ ही महासभा के पदाधिकारियों ने स्थानीय सभा के पदाधिकारियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर समाज की गतिविधियों को समय-समय पर वे महासभा के कार्यालय बिलासपुर को प्रेषित करवाएं ताकि उनकी जानकारी अपडेट की जा सके एवं संभागीय अग्रवाल महासभा के अंतर्गत शिक्षण समिति, चिकित्सा समिति सहित अन्य उप समितियों के कार्यों के संबंध में भी पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए अपनी बातें रखी, साथ ही इस दौरान स्थानीय सभाओं में कार्यकारिणी में किसी भी प्रकार का फेरबदल होने पर अध्यक्ष एवं सचिव की जानकारी भी तत्काल महासभा के मुख्यालय को देने की बात कही, संभागीय महासभा बिलासपुर के चल रहे पदाधिकारियों के प्रवास को लेकर अग्रवाल सभाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा स्थानीय सभाओं में समाज बंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा जमा कर रहे हैं एवं परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर यह दौरा आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगा