भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार जिला मंत्री उर्मिला तामो प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी किरण भदौरिया धनसिंह नाग अरुणा टंडन झीलकी नाग अनु भोपले शिखा अधिकारी राजकुमारी सेंडे शांति साह समेत सभी ने सुशासन दिवस अपनी उपस्तिथि दर्ज कीआज जिस विचार में पूरा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है उस विचार के जनक,भविष्य के भारत को जानने वाले दूरदृष्टा,भारतीय जनता पार्टी के जनक कहे जाने वाले भारत रत्न श्रध्देय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म जयंती पर उन्हें नमन करते हुए बचेली मण्डल बूथ मे पुष्प अर्पित कर जन्म जयन्ती कार्यक्रम मनाया गया, अटल जी के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को कार्यकर्ताओं को बताया गया और स्मरण किया गया। इस कार्यक्रम में बूथ के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
