उत्तर प्रदेश: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 जनवरी तक घने कोहरे और 16 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बुधवार को फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिजनौर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री और मेरठ में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।