रायपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर्स, खानपान सेवा का वाणिज्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण

रायपुर , रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर वाणिज्य विभाग द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खानपान सेवा कैटरिंग सर्विस एवं अवैध वेंडिंग का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार साव सहित 04 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, 15 टीटीई ने रायपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म सहित रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस में अवैध वेंडर के खिलाफ सघन अभियान एवं कैटरिंग गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
जिसमें सोपान कैटरर्स के 05 अवैध वेंडर एवं सन साइन कैटरर्स की 04 ट्रालियो को पकड़ा गया जो प्लेटफार्म पर घूम कर खुले में अवैध तरीके से बिना ढके खाना बेच रहे थे। चेकिंग के दौरान 03 वेंडर स्टाफ पर उचित यूनिफॉर्म में नहीं होने पर कार्यवाही में पकड़े गए। पकड़े गए 5 अवैध वेंडर को रेलवे एक्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित फूड प्लाजा स्टाल के 06 स्टाफ की कार्य प्रणाली में भी अनियमिता पाई गई, उस भी कार्यवाही की गई।

इस अभियान में अनाधिकृत ट्रॉली संचालन सहित अन्य मामलों में आर्थिक दंड लगाया गया।
अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे फलों सहित अन्य खाद्य सामग्री को भी जप्त किया गया।

आगामी दिनों में भी अवैध वेंडर्स पर और सघन पर कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *