फ़िल्मी स्टाइल से पकड़ा गया वन्य जीवो का अवैध विक्रेता सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी.की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

तिल्दा नेवरा, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही-

वन विभाग को मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली की रायपुर बिलासपुर मार्ग पर वन्य जीवो की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है सुचना मिलते ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ राकेश चतुर्वेदी मुख्य वन संरक्षक जे. आर. नायक, के निर्देश पर वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार के मार्गदर्शन पर प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी प्रभाकर राव सिंदे एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी. तिल्दा व सहयोगी कर्मचारी वसीम कासिम ने टीम का गठन किया तत्पश्चात तुरंत कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दिया गया कार्यवाही के दौरान पता चला की भूमिया बस्ती निवासी संतोष पारधी पिता रति राम पारधी जंगली कबूतर एवं तीतरो को पिजड़े में रख कर बेचने के फ़िराक में है वन विभाग की टीम ने अपने कर्मचारी को ग्राहक बना करके भेजा मोल भाव के दौरान वन विभाग के अधिकारी मौके पर छापा मारकर 10 नग तितर और 12 नग जंगली कबूतर को पिंजरे सहित जप्त कर आरोपी संतोष पारधी को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय पंडरी रायपुर ले जाया गया वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उसे हिरासत में लिया गया है और कार्यवाही जारी है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *