नेशनल पार्क एरिया मुठभेड़ पर IG सुंददराज कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैम्प लौटे DRG जवान

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क एरिया में 11 नवंबर को हुए मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए। इनमें 2 शवों की पहचान हुई है। एक मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना ढेर हुआ। दूसरी शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी मारी गई है। लेकिन पापा राव इस बार भी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सरहद पर हुए मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली भी मारी गईं थी। बाकी 4 शवों की पहचान होना बाकी है। इस मामले को लेकर बस्तर IG सुंददराज पी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

ऑपरेशन की सफलता के बाद नक्सलियों के शवों को लाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें DRG के जवान नक्सलियों के शव ढोकर लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, करीब 3 दिनों तक नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चला था। बीजापुर में मिशन 2026 का ये सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। 20 नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद फोर्स ने घेरा था। 11 नवंबर को 6 नक्सलियों को मार गिराया था।

भैरमगढ़ एरिया कमेटी का इंचार्ज कमलू के सरेंडर करने से ये एरिया खाली हो गया। गंगालूर एरिया कमेटी का इंचार्ज दिनेश मोढियम के सरेंडर करने से ये एरिया भी खाली हो गया। अब मद्देड़ का इंचार्ज बुच्चन्ना मारा गया। इससे तीनों एरिया कमेटी खाली हो गया है। बताया जा रहा है जिले में अब बस 1-2 एरिया ही बचे है। जहां नक्सली मौजूद है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *