मथुरा. संत प्रेमानंद महाराज का नाम सुनते ही लोगों के चेहरों में अलग ही उत्साह नजर आता है. लोग उनसे मिलने के लिए आतुर नजर आते हैं. केवल दर्शन मात्र के लिए रात को सड़कों के किनारे खड़े होकर उनके भक्त खड़े होते हैं. ऐसे में अब आप भी संत प्रेमानंद महाराज से आसानी से मिल सकते हैं. बस उसके लिए आपको छोटा सा काम करना होगा.
बता दें कि श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री राधा केलि कुंज आश्रम तक संत प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा करते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर उनके दर्शन पाने के लिए खड़े रहते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन नंबर लगाने की सुविधा शुरू की है. जिसके जरिए आप प्रेमानंद महाराज से मिलने के नंबर लगा सकते हैं.
संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अगर ऑनलाइन नंबर लगाना चाहते हैं तो वृंदावन रास महिमा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से नंबर लगाया जा सकता है. वहीं अगर ऑफलाइन नंबर लगाना है तो आश्रम जाकर नंबर लगवाना पड़ेगा. जिससे बड़ी आसानी से प्रेमानंद महाराज के दर्शन मिल जाएंगे.