किरन्दुल- समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लोगों को सुविधाएं पहुंचाने हेतु कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के सहयोग से ग्राम पंचायत गुमियापाल एवं हिरोली में दिनांक 08 नवम्बर से 18 नवम्बर तक आधार पंजीकरण हेतु शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 1040 हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाया गया। ई जिला प्रबंधक होरीलाल देवांगन ने कहा कि आधार कार्ड प्राप्त होने के बाद समस्त हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु बैंकखाता,राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि विभिन्न सेवाओं को लोगो तक पहुंचाना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। इस शिविर में एसडीएम तहसीलदार एवं जनपद सीईओ ग्राम सचिव,सहायक सचिव,सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।