रायगढ़। घरघोडा थाना क्षेत्र के कुडुमकेला नवाडीह गाँव में एक दंपत्ति का शव उनके घर कमरे में पड़े होने की सूचना घरघोड़ा पुलिस को मिली, जांच पर महिला के पति द्वारा पत्नी की हत्या कर फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के सबूत मिले है। जानकारी के अनुसार मृतक पंचराम मांझी (40 वर्ष) ने 11 अगस्त की शाम से 12 अगस्त की सुबह के बीच अपने घर के बंद कमरे में अपनी पत्नी धरम कुमारी मांझी (34 वर्ष) की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी और आरोपी ने उसी कमरे में म्यार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पंचराम मांझी की माँ पवित्र कुंवर मांझी (76 वर्ष) ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनके दोनों नाती रविनंद मांझी (12 वर्ष) और गंगा प्रसाद मांझी (5 वर्ष) उनके साथ थे। सुबह रविनंद ने अपनी माँ को मृत हालत में देखा और अपने पिता को फांसी पर लटका पाया।