राजनांदगांव। पत्नी के एक्सीडेंट की खबर सुनकर अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर जा रहे पति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दीं। हादसे में पति की मौत हो गई, वहीं बाइक में सवार दो लोगों को चोटें आई है। जिनका इलाज जारी है। हादसा गुरुवार रात 8 बजे चिचोला के मरकाटोला के पास हुआ। बजरंगपुर नवागांव में रहने वाले 40 वर्षीय शोभित चंद्रवंशी का चिचोला के पूर्रामटोला पैत्रिक गांव है। जहां वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ आए थे। गुरुवार शाम शोभित की पत्नी अपने बेटे व एक अन्य रिश्तेदार के साथ नवागांव लौटने बाइक से निकली थी, तभी उन्हें एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।
हादसे की खबर सुनते ही शोभित चंद्रवंशी अपने दो साथियों के साथ घटना स्थल पर जाने बाइक से निकले थे, तभी उन्हें मरकाटोला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल शोभित को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। इधर शोभित के दो साथी व कुछ देर पहले हुए हादसे में उनकी पत्नी को चोटें आई है। नए साल के पहले दिन मोहला में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
दोनों आईटीआई के छात्र थे। हादसा गुरुवार शाम 7.30 बजे हुआ। ग्राम कंदाड़ी निवासी सेवन चिराम (22) और फकीर खरे (22) नए साल पर दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए थे। जहां से देर शाम दोनों बाइक से लौट रहे थे। तभी सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रक में उनकी तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। दोनों के सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी।