रायगढ़। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ चरित्र शंका को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सांगीतराई इलाके के जुटमिल थाना क्षेत्र का है। यहाँ रहने वाली मृतिका निशा चौहान और उसके पति के बीच अक्सर चरित्र शंका को लेकर विवाद होता था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि पति ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला रेत दिया।
मृतिका खून से लथपथ वहीं गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी।