रायपुर। चिट फंड कंपनियों की ठगी एक बार फिर से शुरू हो गई है। इससे धोखा खाई कोरबा, चांपा-जांजगीर से आई सैकड़ों महिलाएं गुरुवार सुबह सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ गई हैं। इन महिलाओं के मुताबिक फ्लोरा मैक्स चिटफंड ने दोगुने से अधिक लाभ का लालच देकर कोरबा चांपा जांजगीर की महिलाओं ले निवेश करवाया था।
इसके झांसे में आकर महिलाओं ने निजी बैंकों से लोन लेकर चिट फंड कंपनी में निवेश किया था। इन महिलाओं ने 30-40 हजार रूपए लोन लिया हुआ था। फ्लोरा मैक्स कंपनी से न दोगुना लाभ मिला न मूलधन। महिलाओं ने कोरबा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।