बस्तर। कारीमार्का क्षेत्र में माओवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 138वीं बटालियन के चार वीर जवानों को प्रदेश के कृषिमंत्री राम विचार नेताम ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंत्री नेताम ने कांस्टेबल दीपक शर्मा, कांस्टेबल विजय प्रताप, कांस्टेबल मोरटे विलास पिराजी एवं कांस्टेबल सोयल राणा मंडल को कोटिशः नमन करते हुए कहा कि इन शूरवीरों ने मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है।
उन्होंने कहा, “कारीमार्का क्षेत्र में माओवादियों से लोहा लेते हुए इन जवानों ने जो अद्वितीय वीरता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा दिखाई है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्र सदा इन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा।” गौरतलब है कि हालिया मुठभेड़ में इन चारों जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। सरकार और प्रशासन द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
