एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2024 (Asian Academy Creative Awards 2024) में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को कॉमेडी रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. ये अवॉर्ड उन्हें उनके शो ‘हूज योर गाइनैक’ (Who’s Your Gynac) की भूमिका के लिए मिला है. इस खास मौके पर हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने भी उन्हें एक पोस्ट शेयर कर बधाई दी है.
ऋतिक रोशन ने पोस्ट शेयर कर दी बधाई
इस अवॉर्ड के बाद सबा आजाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं. हर तरफ उन्हें बधाई दी जा रही है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार ऋतिक ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर को शेयर करते हुए एक्टर ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है, ‘मुझे आप पर बहुत प्राउड है, आपकी परफॉर्मेंस भी वाकई काबिल-ए-तारीफ थी, मुझे लगता है कि मैं इसे…. हाथ की मुट्ठी का इमोजी, दिल और चमकने वाली इमोजी भी शेयर किए हैं. इतना ही नहीं ऋतिक ने इस पोस्ट में सबा की एक फोटो भी साझा की है.
इन स्टार्स ने भी किया कमेंट
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की इस पोस्ट पर फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैंस के साथ-साथ उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स भी एक्टर की पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं. इनमें सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने ताली बजाने वाले इमोजी के साथ उन्हें बधाई दी है. वहीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा है कि वाह, बधाई हो सबा.
बता दें कि सबा आजाद को ‘हूज योर गाइनैक’ में ‘डॉ विदुषी’ के रोल के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2024 (Asian Academy Creative Awards 2024) में कॉमेडी रोल में बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगिरी में नेशनल विनर के तौर पर सम्मानित किया गया है. गर्लफ्रेंड को बधाई देते हुए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साथ ही इस कैटेगिरी में अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं की एक लिस्ट भी शेयर की है. सबा के इस शो की बात करें तो सबा ने ‘द वायरल फीवर’ (टीवीएफ) के इस शो में ‘गाइनैक’ की भूमिका निभाई थी.