हैवी ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त, खदान क्षेत्र के लोग दहशत में

कोरबा। जिले के साउथ ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड SECL गेवरा क्षेत्र खदान में हैवी ब्लास्टिंग हुई है। ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों पर पत्थर गिरे हैं। मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं एक महिला पत्थर से बाल-बाल बची। इससे नाराज ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अमगांव, दर्राखांचा और जोकही डबरी के ग्रामीणों के घरों पर पत्थर गिरे हैं। पत्थर घरों पर गिरे हैं, जिससे घर टूट गए हैं। ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। परिवारों को सुरक्षा के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है।

इन सब विषयों को लेकर SECL प्रबंधन और DGMS को पत्र व्यवहार कई मर्तबा कर चुके हैं। ब्लास्टिंग को लेकर खदान को बाधित भी कर चुके हैं, लेकिन SECL इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। ​​घर की सीट, अल्बेस्टर सीट, खपरैल सब टूट रहे हैं। इस दौरान कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे ने ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हमारी लड़ाई SECL प्रबंधन के साथ है। बात उसी से ही होगी। समस्या का समाधान SECL गेवरा प्रबंधन को ही करना है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *