होटल कारोबारी आपस में भिड़े, 5 गिरफ्तार

डोंगरगांव। नगर में दो होटल संचालकों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर के रात्रि डोंगरगांव स्थित योगेश दोसा एवं गौतम होटल के संचालकों द्वारा पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद एवं मारपीट की घटना हुई थी.

घटना के प्रार्थिया भान बाई यादव पति भानु यादव, उम्र 50 साल, निवासी वार्ड 11 सिनेमा लाईन डोंगरगांव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 333 बीएनएस एवं प्रार्थी योगेश कुमार देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन, उम्र 33 साल, निवासी वार्ड न 02 जेन्टस क्लब मैदान के पास डोगरगांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 296 115 (2), 191 (2), 49, 109 बीएनएस का अपराध कायम किया गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवाद एवं मारपीट की घटना में शामिल आरोपी योगेश देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन उम्र 33 साल एवं त्रिलोचन देवांगन पिता स्व. बरतलाल देवांगन, उम्र 62 साल दोनों डोंगरगांव निवासियों को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया. अन्य आरोपी नागपुर अस्तपाल में ईलाजरत् होने से उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. इसी प्रकार दूसरे पक्ष के आरोपी सुजल कुमार मोंगरे पिता विक्की कुमार मोंगरे उम्र 19 साल निवासी इंदिरा आवास नया डोंगरगांव, शुभम सोनकर पिता स्व. सुरेश सोनकर उम्र 19 साल तथा राजेन्द्र कुमार यादव पिता स्व. शंकर लाल यादव, उम्र 33 सालन तीनों निवासी डोंगरगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी करना शेष है.

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *