रायपुर। कबीरधाम जिले में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। सुबह से अभी तक लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा के पास कॉल आया और ग्रामीण ने कहा, भैया बारिश बहुत हो गई है,बाढ़ जैसी स्थिति गांव में आ गई है।
जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम के ग्राम खोलवा वि ख लोहारा, ग्राम सिंघनपुरी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जनता से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिया। सभी परिवारों की सुरक्षा विष्णुदेव सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है
साथ ही गृहमंत्री शर्मा ने विकासखंड लोहारा के ग्राम पेंड्रीतराई और ग्राम जरहा टोला में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उसके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
https://x.com/vijaysharmacg/status/1833382374719295549?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1833382374719295549%7Ctwgr%5Ee4671189a860485b8ae94866ea9bcf32afe1e761%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fhome-minister-vijay-sharma-received-a-call-from-a-villager-brother-there-is-a-flood-deputy-cm-reached-immediately-3517871