रायपुर/दिल्ली। दिल्ली से वृंदावन निकली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज हरियाणा से मथुरा की सीमा कोसीकलां में प्रवेश किया। इस दौरान छग के गृहमंत्री विजय शर्मा और बीजेपी नेता शामिल हुए। वीडियो पोस्ट कर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया, संतो का ये स्नेह ही काम करने की प्रेरणा देता है।
इसे भी पढ़े
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिले शर्मा
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर सहित आसपास के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण, संवर्धन एवं समग्र विकास हेतु 146 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति मिली है।इसी परियोजना के शुभारंभ के लिए दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भोरमदेव मंदिर आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव एवं पूजनीय संतो की गरिमामई उपस्थिति रही।
संतो का ये स्नेह ही काम करने की प्रेरणा देता है। @BagheshwarDham#bageshwardham #BageshwarDhamSarkar #bageshwarwale❤️🌍 #bageshwar_dham_sarkar #bageshwar_bala_ji_sarkar #dhirendrakrishnashastri #Hindu #Hindutva #AkhandBharat pic.twitter.com/TC8fKp382f
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) November 13, 2025