कवर्धा। गृहमंत्री विजय शर्माने कवर्धा के बूढ़ा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही भोरमदेव पदयात्रा में शामिल होकर भक्तों संग बम बोल के नारे लगाए। बता दें कि कवर्धा के भोरमदेव. मंदिर में अब वीआईपी दर्शन दोपहर 12-3 बजे के बीच होंगे। ऐसा कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए किया गया है। Kawardha chhattisgarh news यानी सुबह सुबह वीआईपी दर्शन बंद कर दिया जाएगा। डिप्टी सीएम गृह और विधायक विजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर से आने वाले कावंड़ियों का मंदिर परिसर में स्वागत एसपी कलेक्टर आरती से करेंगे। अगले सोमवार से वे स्वयं भी मौजूद रहेंगे।