रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक्स पर कहा, “बस्तर ओलंपिक्स शुरू हो गया है, इस बार इसमें 3 लाख 51 हज़ार बच्चों ने हिस्सा लिया है… इसमें पुनर्वासित नक्सलियों के लिए खेल, नक्सल घटनाओं की वजह से दिव्यांग हुए बस्तर के लोगों के लिए खेल शामिल हैं, कुल तीन तरह के खेल हैं, इसलिए यह खास है।”
इसे भी पढ़े
बस्तर में बस्तर ओलिंपिक का संभाग स्तरीय आयोजन जगदलपुर में आज 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुभारंभ करेंगे, जबकि 13 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का समापन करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
इस संभाग स्तरीय आयोजन में बस्तर संभाग के कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव इन 7 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, बस्तर में सरेंडर किए नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार के सदस्य भी बस्तर ओलिंपिक में हिस्सा लिए हैं।