संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होलीक्रास कालेज का लहराया परचम

अंबिकापुर। खेल एवं कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में होलीक्रास वीमेंस कालेज का परचम लहराया। यहां की छात्राओं ने अलग-अलग विधा में जोरदार प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते।

होलीक्रास वीमेंस कालेज की अवंतिका आयंगर, बीए अंतिम वर्ष तात्कालिक भाषण व प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में तथा बीएससी होम साइंस की छात्रा दवलीन टोप्पो छत्तीसगढ़ी व्यंजन निर्माण प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर विजयी होकर राज्य स्तर पर अब अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
पारंपरिक वेशभूषा व चित्रकला प्रतियोगिता में भी परिधि ठाकुर व प्रांजलि यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के साथ निशा श्रीवास्तव डीन गृहविज्ञान ,डा कल्पना गुहा डीन(गतिविधि)कला संकाय ,डा मृदुला सिंह विभागाध्यक्ष हिंदी तथा डा सीमा मिश्रा विभागाध्यक्ष भूगोल को अलग-अलग विधाओं के लिए निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में चयनित कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं की तैयारी डा कल्पना गुहा के संयोजन व प्राचार्य डा सिस्टर शांतमा जोसेफ के मार्गदर्शन में हुई।
प्राचार्य सिस्टर शांतमा जोसेफ ने कहा कि होलीक्रास की छात्राएं पढ़ाई के साथ हर गतिविधियों में आगे रहतीं हैं यह उसी का परिणाम है। कालेज के प्राध्यापकों ने भी आयोजन को लेकर अच्छी तैयारी की थी। उन्होंने सभी को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए माह भर पहले से ही होलीक्रास वीमेंस कालेज के छात्राओं ने तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए वे बकायदा अपनी क्लास के बाद अतिरिक्त समय निकालकर सांस्कृतिक आयोजन के लिए तैयारी के साथ खेल के लिए भी अभ्यास जारी रखा। इसका परिणाम यह हुआ कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होलीक्रास कालेज का परचम लहराया ।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *