अंबिकापुर। जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार युवकों की जान नहीं बच पाई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां दो युवक अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर दोनों युवक की मौत हो गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।