जगदलपुर। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने गई एक HIV महिला पेशेंट की पहचान उजागर करने का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला के पति का आरोप है कि, स्टाफ नर्सों ने अन्य मरीजों के सामने पत्नी की बीमारी की बात कही। उससे बेड भी साफ करवाया। अब पति ने मेडिकल कॉलेज के डीन और परपा पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। दरअसल, 2 दिन पहले गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड पहुंची थी। महिला HIV मरीज भी है। पति का आरोप है कि ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों ने बदसलूकी की। HIV बीमारी को सबके सामने उजागर कर दिया। अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि इसके साथ मत रहो तुम्हें भी HIV हो जाएगा।
पति ने परपा पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में कहा है कि, जिस बेड में उसकी पत्नी को भर्ती किया गया उस बेड की सफाई भी उसी से करवाई गई। वहीं, पुलिस और अफसरों से कार्रवाई की मांग की गई।
इधर, मेडिकल कॉलेज के डीन प्रदीप बेग का कहना है कि, अस्पताल अधीक्षक के माध्यम से गायनिक डिपार्टमेंट के HOD से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनकी तरफ से जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/hiv-positive-woman-patients-name-made-public-husband-goes-to-police-station-4436256