हिन्दुस्तान जिंक ने प्रतिष्ठित आरईएसीएच, बीआईएस और एलबीएमए सर्टिफिकेशन के साथ अपनी ग्लोबल लीडरशिप को किया मजबूत

यह क्वालिटी, सुरक्षा और रेगुलेटरी कंप्लायंस स्टैंडर्ड्स के साथ बेजोड़ प्रोडक्ट क्वालिटी और वर्ल्ड-क्लास स्टैंडर्ड्स को दर्शाता है
सस्टेनेबल ग्लोबल सप्लाई चेन को सपोर्ट करने के लिए वर्ल्ड-क्लास मेटालर्जिकल उत्कृष्टता को लो-कार्बन इनोवेशन को दिया बढ़ावा
उदयपुर, विश्व की सबसे बड़ी और भारत की एकमात्र जिंक, लेड और सिल्वर इंटीग्रेटेड प्रोड्यूसर हिन्दुस्तान जिंक ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन की व्यापक श्रृंखला के साथ अपनी ग्लोबल विश्वसनीयता को मजबूत किया है। इनमें यूरोपियन यूनियन के लिए आरईएसीएचकंप्लायंस, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन, और सिल्वर के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन से गुड डिलीवरी मान्यता, साथ ही कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंचमार्क किए गए स्टैंडर्ड शामिल हैं। ये सभी मान्यताएं हिन्दुस्तान जिंक की लगातार, उच्च-शुद्धता वाले और सुरक्षित मेटल प्रोडक्ट देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं जो सबसे कड़े ग्लोबल क्वालिटी मानदंडों पर खरा उतरते हैं।
उन्नत डिजिटल क्वालिटी सिस्टम, अत्याधुनिक स्मेल्टिंग टेक्नोलॉजी और कड़े एंड-टू-एंड प्रोसेस कंट्रोल द्वारा समर्थित, हिन्दुस्तान जिंक विविध और विश्व स्तर पर विश्वसनीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो प्रदान करता है। इसमें स्पेशल हाई ग्रेडजिंक, हाई ग्रेड जिंक, कंटीन्यूअस गैल्वनाइजिंग ग्रेड जिंक, डाई कास्टिंग के लिए जिंक बेस-अलॉय इंगोट और बिलेट्स ग्रेड जेडएन एआई4, साथ ही एलबीएमए प्रमाणित 99.99 प्रतिशत शुद्ध सिल्वर बार 1 किलोग्राम एवं 30 किलोग्राम और सिल्वर पाउडर शामिल हैं। ये प्रोडक्ट ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, निर्माण और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं। ये सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट की निरंतरता और शुद्धता को मान्य करते हैं, साथ ही कंपनी के ग्लोबल रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, उन्नत मेटालर्जिकल प्रथाओं और ग्राहक-केंद्रित क्वालिटी आश्वासन प्रणालियों के साथ तालमेल को भी दर्शाते हैं।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, अरुण मिश्रा ने कहा कि, “हिन्दुस्तान जिंकमें, क्वालिटी सिर्फ एक लक्ष्य नहीं है बल्कि हमारे संचालन, लोगों और प्रक्रियाओं में गहराई से जुड़ा हुआ है। ये विश्व स्तर पर सम्मानित सर्टिफिकेशन हमारी जीरो-डिफेक्ट मानसिकता और उत्कृष्टता की ओर हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम हैं। जैसे-जैसे हम इनोवेशन और आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर हैं, हम क्वालिटी, सुरक्षा, सस्टेनेबिलिटी और जिम्मेदार खनन में ग्लोबल बेंचमार्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”
प्रोडक्ट क्वालिटी से परे अपनी लीडरशिप को मजबूत करते हुए, हिन्दुस्तान जिंक ऐसे मेटल देने में भी सबसे आगे है जो ग्लोबल स्थिरता और डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों के अनुरूप हैं। इसका लो-कार्बन जिंक, ईकोजे़न जो कि ग्रीन जिंक है, रिन्यूएबल एनर्जी से बनाया जाता है और लाइफ-साइकिल असेसमेंट के जरिए वेरिफाई किया जाता है। प्रति टन जिंक पर 1 टन कार्बन इक्विवैलेंट से कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ, जो ग्लोबल एवरेज से लगभग 75 प्रतिशत कम है। ईकोजे़न कस्टमर्स को अपने स्कोप 3 एमिशन को काफी कम करने में मदद करता है। वर्ल्ड-क्लास मेटालर्जिकल क्वालिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार प्रोडक्शन के साथ कस्टमर्स को मजबूत और सस्टेनेबल सप्लाई चेन बनाने में मदद करता है।
क्वालिटी, प्रोसेस एक्सीलेंस, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी में वर्ल्ड-क्लास स्टैंडर्ड्स का यह समग्र पालन हिन्दुस्तान जिंक को इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स में शामिल करने में भी एक अहम भूमिका निभाई है। जिससे यह इस प्रतिष्ठित ग्लोबल संस्था में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। आईसीएमएम की मेंबरशिप सिर्फ उन्हीं माइनिंग संगठनों को दी जाती है जो इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी बेंचमार्क, नैतिक गवर्नेंस तरीकों और पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी में बदलाव लाने वाली लीडरशिप का कड़ाई से पालन करते हैं।
40 से अधिक देशों में ग्लोबल मौजूदगी के साथ, हिन्दुस्तान जिंकग्लोबल सर्टिफिकेशन के बढ़ते पोर्टफोलियो, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम और सस्टेनेबल वैल्यू क्रिएशन पर मजबूत फोकस के साथ जिम्मेदार माइनिंग और मेटल्स प्रोडक्शन के भविष्य को आकार दे रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *