ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक जानवर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
तीन लोगों गंभीर रूप से घायल
यह पूरा मामला जिले के राजघाट रोड का है। ग्राम सिलगन के पास जानवर को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जबकि दो का इलाज जारी है।