नवापारा। नवापारा के अंतर्गत आने वाले परसदा गांव में तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे भेड़ बकरियों को कुचल दिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही 25 से अधिक भेड़, बकरियों की मौत हो गई वही दो दर्जन से भेड़, बकरी घायल हो गए।
घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।घटना की जानकारी मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। नवापारा पुलिस एफआईआर दर्ज कर वाहन चालक और वाहन की तलाश में जुट गई है। मौके पर मौजूद मवेशी मालिक ने बताया की घटना से उसे लाखों का नुकसान हुआ है।