रायपुर। आज तीजा पोरा का पर्व है। इसी बीच बीजेपी नेत्री राधिका खेरा भूपेश बघेल पर हमलावर होते नजर आई. X पोस्ट में लिखा, अरे कक्का, कब तक ये नौटंकी करबे? ‘बेटी के सम्मान’ के नाम मं तोर गंदा खेल पूरा छत्तीसगढ़ देख डारिस। चाहे उल्टा लटक जा, भगवान तोर ‘पाप’ के फल देके रहिही, अउ तोर झूठ-फरेब के दिन अब गिनती के बाचे हवं!
अरे कक्का, कब तक ये नौटंकी करबे?
‘बेटी के सम्मान’ के नाम मं तोर गंदा खेल पूरा छत्तीसगढ़ देख डारिस।
चाहे उल्टा लटक जा, भगवान तोर ‘पाप’ के फल देके रहिही,
अउ तोर झूठ-फरेब के दिन अब गिनती के बाचे हवं! https://t.co/ydSMd3pnIG
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) September 2, 2024
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आज छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपए अंतरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.