रायपुर। आमानाका में 3 लाख 50 हजार का नशीली हेरोइन जब्त किया गया है, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दो तस्कर ट्रक में रखकर नशीली हेरोईन बेच रहे थे, जिसकी सूचना आमानाका पुलिस को मिली थी, कार्रवाई को आगे बढ़ाते पुलिस ने रेड मारी और तस्कर हरदीप कुमार मनजीत सिंग को दबोच लिया।
पूछताछ में तस्करों ने तरणतारण पंजाब निवासी बताया। बरामद हेरोईन की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रूपये आंकी जा रही है। साथ ही आरोपियो के कब्जे से 34.60 ग्राम हेरोईन ,01 नग तौल मशीन ,02 नग मोबाईल रेडमी मोबाइल और एक ट्रेलर वाहन जब्त किया गया है। बता दें कि नशे के सौदागर के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।