रायपुर। बजरंग दल के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाने का घेराव किया। कार्यकर्ता थाने के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के चलते एक तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना में सार्वजनिक गिरफ्तारी देने की बात कह रहे हैं। इसी कारण सिविल लाइन थाना से सुरक्षा हटाकर अतिरिक्त पुलिस बल तेलीबांधा थाना के लिए रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल से जुड़ा मामला तेलीबांधा थाना में दर्ज एफआईआर से संबंधित है। पिछले दिनों संगठन के लोगों का शहर के एक मॉल में तोड़फोड़ करते हुए वीडियो जमकर वायरल हुआ था। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।