बिलासपुर। छतीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम विभाग के अलर्ट के साथ एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। न्यायधानी बिलासपुर में भी देर रात से गरज- चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है। नाले नालियां पैक हैं।
सड़कों में पानी बह रहा है। खास तौर पर मोपका, नेहरू नगर, सिरगिट्टी, सरकंडा के कई निचले क्षेत्र व कॉलोनियों इससे प्रभावित हैं। लोगों को इससे खासा परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। आने वाले दो तीन दिन मौसम इसी तरह रह सकता है।