हीटवेव ने मचाया हाहाकार, यूपी में 23 लोगों की मौत

पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भारत में हीटवेव का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके चलते लोग डिहाइड्रेशन से लेकर स्ट्रोक तक के शिकार हो रहे हैं. इसी बीच हीटवेव के चलते उत्तर प्रदेश में 23 लोगों की मौत हो गई. जबकि गाजीपुर जिले में ही 7 लोग अपनी जान गंवा बैठे.

गाजीपुर जिले में कुल 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि कौशांबी में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं जौनपुर में भी 7 लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर में दो चरवाहों की मौत हुई है और अमेठी में एक बुजुर्ग की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी मौतें हीट स्ट्रोक के चलते हुई हैं.

गाजीपुर में हीट स्ट्रोक के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गर्मी के कारण इमर्जेंसी विभाग में मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

कौशांबी में Heat Wave से 6 की मौत

कौशांबी में हीट स्ट्रोक से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई. 6 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. जिले के सीएमएस ने बताया कि ये सभी मौत हीट स्ट्रोक के चलते हुई है. जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं जौनपुर में प्रचंड हिट स्ट्रोक के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. तेज गर्म लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *