राजस्थान में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं 22 मई को चार लोगों की मौत की खबर आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि इनकी मौत गर्म से हुई है। बालोतरा में 3 और अलवर शहर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
बुधवार को रिफाइनरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की तबियत अचानक बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में बालोतरा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। दूसरे मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति की मौत औद्योगिक क्षेत्र में हुई है।