नगर पंचायत क्षेत्र की स्वास्थ्य मितानिनों का भी किया गया मुंह मीठा कर सम्मान

अड़भार नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में मिले सम्मान पर नगर पंचायत की स्वच्छता दीदी नेहा टंडन एवं स्वच्छता मित्र विद्यानंद जलतारे को किया उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित
नगर पंचायत अड़भार को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 23 नवंबर को रायपुर में मिला था सर्वश्रेष्ठ निकाय का सम्मान
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में विगत कई महीनों से निरंतर अग्रणी पहचान बना चुकी नगर पंचायत अड़भार ने 24 नवंबर को नगर पंचायत की स्वच्छता दीदी नेहा टंडन एवं स्वच्छता मित्र विद्यानंद जलतारे को निकाय क्षेत्र में स्वच्छता मिशन को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने की दिशा में सम्मानित किया गया, इस दौरान नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग की मौजूदगी में नगर पंचायत के लगभग 15 स्वच्छता दीदियों एवं तीन स्वच्छता मित्रों के बीच उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में नेहा टंडन एवं विद्यानंद जलतारे को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया, तथा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के हाथों स्वच्छता के क्षेत्र में नगरीय निकाय अड़भार को मिले स्वच्छता सम्मान को समस्त स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों को समर्पित करते हुए उन्हें भेंट किया, तथा इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य मितानिनो का भी मुंह मीठा कर सम्मान किया गया, नगर पंचायत की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज नगर पंचायत अड़भार को स्वच्छता के क्षेत्र में मिला यह सम्मान निश्चित रूप से सभी स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों के सकारात्मक प्रयासों एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों के सहयोग तथा शहर वासियों के योगदान से ही मिला है, एवं हम सभी आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि मां अष्टभुजी देवी की नगरी अड़भार को हम सभी स्वच्छता की दिशा में प्रदेश में अग्रणी स्थान पर स्थापित कर पाए हैं, तथा रायपुर में मिला यह सम्मान हम सभी के लिए गौरवशाली है, वही इस अवसर पर नगर पंचायत के सफाई दरोगा विकास देवांगन ने भी सभी स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इसी तरह से सदैव कार्य करने की भी बात कही, वहीं दूसरी ओर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने भी कहा कि आज अड़भार नगर पंचायत के सभी वार्डों के नागरिक अपने शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं, एवं नगर पंचायत के पार्षद तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनोनीत एल्डरमैन भी जिस सक्रियता के साथ नगर पंचायत के कार्यों में अपना सहयोग करते हैं,इसी के प्रतिफल स्वरूप आज यह नगरीय निकाय स्वच्छता की दिशा में सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजी गई है, वहीं 24 नवंबर को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष  चंद्रप्रभा गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग उप अभियंता मुजफ्फर हुसैन, सफाई दरोगा विकास देवांगन,पार्षद राजेश साहू, पार्षद पति विजय श्रीवास,पार्षद प्रतिनिधि रमेश गर्ग, राकेश मौर्य, पार्षद पति जलतारे,पार्षद सुश्री दिशु बनिया राम रात्रे, हजारी सिदार, योगेंद्र कर्ष, सहायक निरीक्षक छवि राठौर, मकसूद कुरेशी, अनिल गर्ग, मुन्ना देवांगन, धीरज तिवारी, निर्देश तिवारी, शैलेश जायसवाल, सहित नगर पंचायत के पार्षद, एल्डरमैन, कर्मचारी एवं नागरिक गण मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *