HBD : छैंया छैंया गाने से फेमस हुई Malaika Arora, जीवन में देखे कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रही लव लाइफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज यानी की 23 अक्तूबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने आइटम नंबर से स्क्रीन पर जलवा बिखेरा हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहीं हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मलाइका अरोड़ा  ने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपना नाम बनाया है. 51 साल की होने के बाद भी मलाइका अरोड़ा  बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.

जन्म और परिवार

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का जन्म 23 अक्तूबर 1973 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम अनिल अरोड़ा है जिनकी कुछ दिनों पहले ही मौत हो गई है और मां का नाम जॉयस पॉलीकार्प है. बेहद कम उम्र में मलाइका ने अपनी मॉडलिंग जर्नी शुरूकर दी थी. जिससे कि वह जल्दी पैसा कमा सके और अपनी फैमिली को अच्छी लाइफ दे सकें. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सबसे पहले वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. वो फेमस म्यूजिक टीवी एमटीवी इंडिया के लिए बतौर वीजे काम करती थीं. मलाइका उस दौर की काफई फेमस मॉडल थीं. उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म दिल से (Dil Se) से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. आइटम सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ को आज भी आइकॉनिक माना जाता है.

मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने को-स्टार अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी रचाई थी. कुछ साल एक-दूसरे को 5 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) को पावर कपल के तौर पर जाना जाता था. वहीं साल 2016 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और साल 2017 में इस कपल का तलाक हो गया. इस कपल का एक बेटा अरहान खान है, जिसकी जिम्मेदारी दोनों ने रख ली है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *