शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को परेशान करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है : टीएस सिंहदेव

रायपुर। शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को परेशान करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। टीएस सिंहदेव ने X में लिखा, पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। अपने अपार व्यक्तिगत दुख के क्षण में भी हिमांशी नरवाल जी ने जिस साहस और स्पष्टता के साथ लोगों से किसी भी समुदाय के प्रति नफरत या हिंसा न फैलाने की अपील की, वह अत्यंत सराहनीय है। उनके विचार हमारे संविधान की उन मूलभूत मान्यताओं — एकता, शांति और मानवता — को दर्शाते हैं, जिनके लिए हमारे सैनिक जीवन तक न्यौछावर कर देते हैं।

यह बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है कि अब उन्हें उनकी संवेदनशीलता और समझदारी भरी बातों के लिए निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे साहसी आवाज़ को चुप कराने या उन्हें ऑनलाइन नफरत का शिकार बनाना, न सिर्फ उनके शहीद पति के बलिदान का अपमान है, बल्कि हमारे समाज की नैतिकता को भी कमजोर करता है।

मैं हिमांशी नरवाल जी के साथ खड़ा हूं और सभी जिम्मेदार नागरिकों एवं संबंधित प्राधिकारियों से अपील करता हूं कि उन्हें किसी भी प्रकार की धमकी या बदनाम करने की कोशिशों से पूरी तरह सुरक्षा दी जाए। आइए, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत का सम्मान उनके मूल्यों को आत्मसात करके करें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *