रायपुर। सीएम साय ने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि हमारी सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत “दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना” का शुभारंभ किया है। आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में योजना के हितग्राहियों को चेक राशि वितरित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके अंतर्गत प्रदेश के 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 562 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई।
भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, उनके जीवन में खुशहाली लाने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण हेतु हमारी डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है।