हनुमान जी को महापौर पद की दावेदारी का पर्चा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस दौरान महापौर पद की दावेदारी को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है. महापौर पद की दावेदारी कर रहे नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ ही अब भगवान से भी टिकट दिलाने की आस लगा रहे हैं.

रायपुर पार्षद सरिता वर्मा ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में अर्जी लगाई है. उन्होंने लिखित पत्र में हनुमान जी से महापौर पद के लिए BJP से टिकट दिलाने की लगाई है. बता दें कि सरिता वर्मा वार्ड क्रमांक 65, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद हैं.

इससे पहले भी वे 2 बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में 269 वोटों से कांग्रेस की जयश्री नायक को हराया था. इससे पहले 1999 और 2009 के पार्षद चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2009 के चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 2393 वोट से हराया था.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *