रायपुर. राजधानी रायपुर के धरमनगर में सोमवार की रात लगभग 2 बजे जेसीबी से गौ शाला में तोड़ने और भगवान हनुमान की मूर्ति खंडित दी गई. इस दौरान हथियार से लैस 2 दर्जन लोगों ने धमकियां दी. गौ शाला का शेड गिरने से दो बछड़े की दबकर मौत हो गई. 32 सालों से गौशाला का संचालन करने वाली दंपती को जान से मारने और उनकी बेटियों के अपहरण की धमकी दी गई. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस को सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया गया कि पिछले 40 सालों से सार्वजनिक स्थान पर पीपल पेड़ के नीचे हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. साथ ही गौशाला का निर्माण कराया गया था. जहां बीमार और अपाहिज गौवंशों की सेवा की जाती है. इस जमीन को अरिहंत पारेख अपनी बताता है, लेकिन वैध दस्तावेज और सीमांकन करवाने की मांग पर लोगों को ऊंची पहुंच बताकर धमकी देता है. मामले में पहले अनुभाग अधिकारी (राजस्व) की शिकायत पर 5 साल तक वह शांत रहा, हालांकि अब फिर उसने धमकी देना शुरू कर दिया है. बीती रात अरिहंत और उसके लड़कों ने मौहल्ले में घुसकर गौशाला के शेड और भगवान की मूर्ति तोड़कर फेंक दी गई.