टेलीविजन के राम-सीता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। छह दिन पहले यानी कि 11 नवंबर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके ये जानकारी दी थी कि उनके घर एक बार फिर से नन्ही परी ने जन्म लिया है। बेटी के जन्म के छह दिन बाद देबिना अपनी बेटी के साथ घर लौटी हैं और उन्होंने लियाना की तरह ही बिलकुल शानदार तरह से अपनी दूसरी बेटी का भी स्वागत किया है। अपनी दूसरी बेटी के स्वागत की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने बेटी के स्वागत के साथ ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपना पूरा घर सफेद और पिंक बैलून से सजाया हुआ है। इस फोटो को कैप्शन देते हुए देबिना ने लिखा, ‘अपने मिरिकल के साथ मैं घर लौट आई हूं। दूसरी तस्वीर में बैलून से बने गोले के आगे देबिना ने अपनी बेटी लियाना को बिठाया हुआ है, जो ब्लू और येलो ड्रेस में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इन फोटोज के अलावा देबिना ने अपने मुख्य द्वार की भी तस्वीरें भी शेयर की, जिसे उन्होंने पिंक व्हाइट और ब्लू बैलून से सजाया हुआ है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘ये कितना प्यारा है’। बेबी के वेल्कम के लिए ये पूरी तैयारियां देबिना बनर्जी की बहन जीवी ने की थी।
.jpg)
(1).jpg)