सक्ति- शक्ति शहर के हटरी- बाजार रोड में स्थित श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थापित श्री राम मंदिर के नवीनीकरण की मांग शहर के धर्म प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता गुलाबचंद खेतान ने करी है, गुलाबचंद खेतान ने कहा है कि संवत- 2015 में इस मंदिर की स्थापना श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से की गई थी, तथा आज यह मंदिर पूरे शहर सहित आसपास के क्षेत्र की लोगों की धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र है,एवं मंदिर में जहां भगवान श्री राधाकृष्ण जी, वीर हनुमान जी, भगवान शिव परिवार सहित अनेको देवी- देवताएं विराजमान है
एवं शक्ति के मारवाड़ी समाज द्वारा स्थापित इस मंदिर का संचालन भी व्यवस्थित ढंग से श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, किंतु विगत कुछ वर्षों से मंदिर में वर्तमान समय के हिसाब से नवीनीकरण की आवश्यकता महसूस हो रही है,एवं मंदिर के अनेकों स्थान पर आवश्यक रखरखाव की आवश्यकता भी महसूस कर रही है, गुलाबचंद खेतान ने कहा है कि शहर के इस बड़े धार्मिक आस्था के केंद्र को जन सहयोग से नवीनीकरण किया जाना चाहिए, जिससे आने वाले समय में मारवाड़ी समाज की नई पीढ़ी भी हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित धार्मिक आस्था के इस बड़े स्थान पर सकारात्मक सोच के साथ अपना योगदान दे सके
ज्ञात हो कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूरे वर्ष भर श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री रामनवमी, गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट का आयोजन,शरद पूर्णिमा, सहित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं, एवं इस मंदिर में प्रतिदिन नियमित रूप से श्रद्धालु भक्तजन पूजा-अर्चना करने हेतु भी पहुंचते हैं, तथा मंदिर शहर के हृदय स्थल में होने के साथ ही काफी बड़े क्षेत्रफल में स्थापित है

उल्लेखित हो की विगत वर्षों श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट शक्ति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल द्वारा ट्रस्ट के सभी सदस्यों की स्वीकृति एवं सहमति से मंदिर के चारों ओर के स्थान को सुरक्षित कर उसे नवनिर्माण करवाने की बात भी कही गई थी, किंतु आज पर्यंत तक इस दिशा में कोई पहल प्रारंभ नहीं हो पाई है, तथा शक्ति शहर दानवीरों एवं धर्म प्रेमियों की भूमि है, जहां आज कोई भी धार्मिक कार्य हो या की सामाजिक कार्य हो, पहल प्रारंभ होने के बाद वह कार्य अति शीघ्र पूर्ण होते नजर आता है,एवं यदि श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट भी मंदिर के नवीनीकरण की दिशा में यथाशीघ्र पहल प्रारंभ करें, तो निश्चित रूप से यह कार्य पूर्ण होगा, वहीं गुलाबचंद खेतान ने भी यथाशीघ्र इस दिशा में पहल करने की मांग की है
ज्ञात हो की शक्ति के श्री राम मंदिर से शहर में होने वाले सभी बड़े धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ यही से होता है,शहर में श्याम महोत्सव हो, किसी भी बड़े धार्मिक आयोजन की शोभा यात्रा- जुलूस एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो, अधिकांश सभी कार्यक्रमों की शुरुआत श्री राम मंदिर से ही होती है, तथा वर्ष भर हजारों की संख्या में लोग इस मंदिर परिसर में मत्था टेकने के लिए आते हैं, एवं श्री राम मंदिर परिसर में ही शहर की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से शाम के समय सत्संग भी किया जाता है,तथा यह सत्संग का कार्यक्रम दशकों से चला आ रहा है