दूल्हे की शेरवानी गलत डिजाइन की, FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर के SHEHRA DESIGNS STUDIO के संचालक सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत ओडिशा में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर ये एफआईआर केसिंगा के सुनील गोयल ने दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में SHEHRA DESIGNS STUDIO से डिजाइनर Suitup लिए थे. लेकिन जब इसका ट्रायल लिया तो इसमें कई खामिया थी. जिसे अल्ट्रेशन के लिए उन्होंने पुन: बताया.

इसके बाद वे शादी से कुछ दिनों पहले यानी फरवरी 2025 में ही वे जब रायपुर पहुंचे तो उन्होंने इसका पूरा पेंमेंट कर कपड़े लिए, लेकिन जब घर ले जाकर उसे पहनकर देखा तो बताई गई खामियों को दूर नहीं किया गया. इसकी शिकायत लेकर जब वे SHEHRA DESIGNS STUDIO पहुंचे तो उनके खिलाफ बुरा बर्ताव किया गया. अब इस मामले में पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. केसिंगा पुलिस ने आरोपी Siddharth Goyal और Aditya Goyal के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 318(2), 351(2) और धारा 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *