फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ का शानदार टीजर हो गया है. इस फिल्म में काजोल (Kajol) और प्रभु देवा 27 साल बाद फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं. सामने आए फिल्म के टीजर में दोनों का अंदाज जबरदस्त दिख रहा हैं.
बता दें कि फिल्म के टीजर में दोनों के रोल से दर्शकों में खौफ दिखा रही हैं. ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ के शानदार टीजर की शुरुआत प्रभु देवा से होती है. जो अपने ग्रे शेड से एक शख्स को खौफ दिखाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन की झलक दिखाई जाती है. जो कार स्टंट सीन के दिखती हैं. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह की झलक देखने को मिलती है, जो हॉस्पिटल के बेड पर अपने अतीत को याद करते हुए दिख रहे हैं.
वहीं, टीजर के अंत में काजोल (Kajol) की धांसू एंट्री होती हैं जो मां दुर्गा पूजा के जश्न के बीच सामने आती हैं. काजोल एक्शन दिखाते हुए कहती हैं- ‘मां सरस्वती का ज्ञान, मां लक्ष्मी की समृद्धि, मां दुर्गा का दम, इतना सब कुछ होने के बाद भी डरना पड़े…फुल टू देसी.’
बता दें कि काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘इसलिए इसे आप लोगों के साथ शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं. महारागनी यानी रानियों की रानी. जरा ठहरिए और आप भी इसका मजा लीजिए, उम्मीद है कि आप लोगों को ये पसंद आएगा. तेज उप्पलपति द्वारा निर्देशित.’
काजोल और प्रभु देवा इससे पहले राजीव मेनन की 1997 में आई तमिल लव ट्राएंगल फिल्म ‘मिनसारा कनावु’ में साथ काम किया था, जो चेन्नई के सिनेमाघरों में 216 दिनों तक चलती रही थी. यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.