शहर के राजमहल रोड में बृजलाल सुगनचंद फर्म द्वारा स्थापित सुपर बाजार का विमला देवी ने किया फीता काटकर शुभारंभ
5% से 50% तक की छूट दी जा रही बंसल सुपर बाजार में-सुनील बंसल अध्यक्ष गल्ला किराना व्यापारी संघ
सक्ती-शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फार्म बृजलाल सुगनचंद द्वारा शहर के राजमहल रोड में 10 दिसंबर को बंसल सुपर बाजार का शुभारंभ किया गया, शुभारंभ अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ही बंसल परिवार की वरिष्ठ सदस्य विमला देवी अग्रवाल द्वारा फीता काटकर इस सुपर बाजार का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर बंसल परिवार शक्ति के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश बंसल श्याम सुंदर बंसल, प्रदीप बंसल, सुनील बंसल, अशोक बंसल, मनोज बंसल, उमेश बंसल, महेश बंसल,दिनेश बंसल, मुकेश बंसल,महेश बंसल, विनोद बंसल, पंकज बंसल सहित परिवार के सदस्य गण मौजूद रहे, शुभारंभ दिवस शहर सहित आसपास के क्षेत्र के ग्राहकों ने इस बंसल सुपर बाजार के शुभारंभ मौके पर पहुंचकर खरीदारी की, तथा सुबह से देर रात्रि तक इस नव स्थापित बंसल सुपर बाजार में खरीदारी करने लोगों की भीड़ रही, वहीं शुभारंभ अवसर पर आयोजक प्रतिष्ठान द्वारा आगंतुक नागरिकों के सम्मान में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई,तथा बंसल सुपर बाजार में दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री से लेकर बच्चों के सारे समाने वाजिब दाम पर उपलब्ध है,एवं प्रथम दिवस दो हजार, तीन हजार रुपे की खरीदी पर विशेष छूट योजना भी ग्राहकों को दी गई, तो वही इस बंसल सुपर बाजार में प्रत्येक सामानों पर 5% से 50% तक अलग-अलग छूट भी दी जा रही है,तथा इस संबंध में बंसल सुपर बाजार के संचालक पंकज बंसल ने बताया कि उनके इस प्रतिष्ठान में दैनिक उपभोग की सारे सामान




अच्छी क्वालिटी के एवं वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेंगे, तथा महानगरों के बिग बाजार की तरह यहां ग्राहकों को समान पसंद करने का एवं ग्राहकों को आधुनिक तरीके से बिलिंग करने का एवं भुगतान की भी समस्त अत्याधुनिक सुविधाएं इस प्रतिष्ठान में उपलब्ध होगी,शुभारंभ दिवस शक्ति के गल्ला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि उनके परिवार द्वारा वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सारे सामान उपलब्ध करवाने की सोच से इस प्रतिष्ठान की स्थापना की गई है, एवं उनके पुराने प्रतिष्ठान बृजलाल सुगनचंद जो कि बुधवारी बाजार में कई दशकों पुराना प्रतिष्ठान है,तथा ग्राहकों के विश्वास एवं सहयोग से आज उन्होंने इस मुकाम पर पहुंच कर वर्तमान समय में अत्याधुनिक तरीके से अपने व्यापार को विस्तारित किया है, सुनील बंसल ने कहा कि उनके इस प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहकों को सभी प्रकार की दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध होंगी, तथा आने वाले समय में इस सुपर बाजार का और अधिक विस्तार कर सभी प्रकार के सामान उपलब्ध करवाए जाएंगे, वही शुभारंभ अवसर पर गृहणी महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची हुई थी,तथा सभी ने बंसल परिवार को इस नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, तो वही बंसल परिवार की महिलाओं ने भी आगंतुक सभी महिलाओं का वेलकम करते हुए उनका स्वागत किया, उल्लेखित हो की शक्ति शहर को जिले का दर्जा मिलने के बाद व्यापार के क्षेत्र में नित- प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, तथा शहर में बड़े महानगरों की तर्ज पर ज्वैलरी शोरूम, बड़े सुपर बाजार, कपड़े के शोरूम, तथा व्यापारिक दृष्टिकोण से सुविधाएं प्रारंभ हो रही हैं, एवं शक्ति को जिले का दर्जा मिलने के बाद आने वाले समय में जिस गति से लोगों को बड़े शहरों की तरह सुविधाएं मिल रही हैं, उससे उपभोक्ता भी काफी प्रसन्न हैं, तथा बंसल सुपर बाजार के शुभारंभ से जहां गल्ला किराना व्यापार के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सेवाएं एवं सुविधाएं मिलेंगी, तो वही शहर के चारों दिशाओं में भी व्यापार बढ़ेगा, तथा शहर के बुधवारी बाजार के बृजलाल सुगनचंद फर्म भी गल्ला-किराना के व्यवसाय में दशकों पुरानी प्रतिष्ठित फर्म है, एवं ग्राहकों का विश्वास इस फर्म ने अर्जित करते हुए अपना व्यापार किया है

