रायपुर। रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “हमर भांचा राम, तोला बारंबार प्रणाम।” उन्होंने कहा कि भांचा प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए विष्णु सरकार प्रदेश के हर वर्ग के समग्र विकास हेतु संकल्पित है। इस अवसर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें रामराज्य की परिकल्पना और लोकहित की भावना को दर्शाया गया है। उपमुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट होकर प्रदेश की प्रगति में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।