छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव में शासकीय हाईस्कूल स्टेशन पारा को मिला विशेष सम्मान

सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत शक्ति विकासखंड का आयोजन ग्राम रगजा में संपन्न हुआ, इस दौरान शासकीय हाईस्कूल स्टेशन परा शक्ति द्वारा इस महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य, एकल गायन,एकल वादन, तत्कालिक भाषण, एकांकी सभी विधाओं पर बेहतर प्रस्तुति दी गई, तथा एकांकी का शीर्षक कोरोना- क्या भूलू-क्या याद करूं प्रमुख था, तथा एकांकी का मंचन तत्कालिक परिदृश्य कोरोनावायरस जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कोरोना वायरस के आगमन, लॉकडाउन से उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या, कोरोना काल के दौरान एक इंसान की दूसरे इंसान से दूरी, आपसी संबंधों में खटास, तथा शासन की पढ़ाई तूहर द्वार योजना, कोरोना मृत्यु, कालाबाजारी और टीकाकरण जैसे अभियान पर बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी गई, तथा इस आयोजन के दौरान विकासखंड शक्ति के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर, सहयोगी शिक्षक हरि पटेल, श्यामलता पटेल, स्टेशन पारा हाई स्कूल के प्राचार्य बी के साहू, मार्गदर्शक शिक्षक देवाशीष बनर्जी, आई खलखो एवं एल जगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा, तथा इस युवा महोत्सव में निर्णायक की भूमिका में राजकुमार पटेल हरीश दुबे तथा दिनेश कुमार साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे, युवा महोत्सव के दौरान शासकीय हाईस्कूल स्टेशन पारा को विकासखंड स्तर पर एकांकी विधा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिस पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्र छात्राओं का भी आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए साधुवाद दिया है, तो वही विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान अन्य विद्यालयों के भी छात्र छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुति विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दी तथा शासन के निर्देशानुसार युवा महोत्सव का आयोजन प्रत्येक विकासखंड में किया जा रहा है, एवं शासकीय हाईस्कूल स्टेशन पर द्वारा निरंतर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कार्यों में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं सहभागिता करवा कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है, तथा इस संबंध में सहयोगी शिक्षक देवाशीष बनर्जी भी पूरी सक्रियता के साथ विद्यालय के समस्त कार्यों में अपना योगदान देते हैं, वही शासकीय हाई स्कूल स्टेशन पारा का 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भी विद्यालय की प्रस्तुति विभिन्न कार्यक्रमों में काफी सराहनीय रहती है, तथा प्रति वर्ष इस विद्यालय के बच्चे विजई होते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *