रायपुर। सुशासन तिहार-2025 की शुरुआत हुई। निगम वार्डों में आमजनों से आवेदन लिए जा रहे है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह तथा नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन 4 तथा वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ सिंह ने आवेदकों से चर्चा कर जानी उनकी मांग तथा शिकायतें। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित समाधान, शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार से जुड़ें और शासन-प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं, ताकि उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल की जा सके।